किसान के यहां डकैती का असफल प्रयास डकैतों किसान में संघर्ष एक को गोली लगी
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलिया में किसान कैलाश पिता नाथूराम जी पाटीदार पांच छह बदमाश डकैती की नीयत से घुसे कैलाश के जागने पर डकैत से हुआ मुकाबला बदमाशों ने चलाई गोली जिससे किसान कैलाश पाटीदार के बेटा लड़का धर्मेंद्र को लगी गोली धर्मेंद्र को बाये कंधे के निचे हाथ पर गोली लगने से धार के अस्पताल में रेफर किया गया वही किसान कैलाश पाटीदार को चोट आई और उनके बड़े भाई मोहनलाल व किसान के लड़के रोहित को भी घायल कर दिया और चिल्ला चोट होने पर गांव के लोग आने पर पिस्टल से फायर करते हुए भाग गये । मोहनलाल व लड़के रोहित व धर्मेन्द्र का इलाज धार चल रहा है।पुलिस थाना तिरला मेंं रिपोर्ट करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Tags
dhar-nimad