जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक सम्पन्न
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शांति राजेश डामोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जैव विविधता की समितियो का गठन किया गया। इस समिति में सर्व सहमति से अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शांति राजेश डामोर को जैव विविधता समिति का अध्यक्ष मनोनित किया। इस समिति में सात सदस्य जिला पंचायत के सदस्य रहेगे एवं सात सदस्य जिला अधिकारी के रहेगे। बैठक में जिला पंचायत के पास रिक्त स्थान पर दुकानो के निर्माण करने के लिये ई.ई. पीडब्ल्यूडी एवं ई.ई.आरईएस को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत में आजीविका भवन के जो निर्माण किया गया है, वहां पर स्वयं सहायता समूह द्वारा केंटिन खोलने एवं फोटो कॉपी मशीन रखने के बारे में भी चर्चा की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया द्वारा जिले के बच्चो के कुपोषण से मुक्त कराने के लिये किये जा रहे प्रयास की जानकारी प्रस्तुत की गयी एवं जिले में आंगनवाडी के रिक्त पद की जानकारी दी गयी। बैठक में निर्माण कार्यो के समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत के सदस्य श्री रूपसिंह डामोर, श्रीमती सन्ता तेरसिंह, श्रीमती शारदा अमरसिंह, श्री बहादुर भाभर, श्रीमती कलावती गेहलोद, श्री कमलेश मचार, जनपद अध्यक्ष थांदला श्री गेन्दाल डामोर उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा द्वारा निर्देश दिये की जिला पंचायत की बैठक में जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेगे। प्रतिनिधि नही भेजे। अति महत्वपूर्ण कार्य होने की दशा में पूव से सूचना भेजी जावे एवं जिला पंचायत की सभी समितियो की बैठक नियमानुसार आयोजन किया जावे। बैठक में आभार जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा ने माना।
Tags
jhabua