आर्थिक मंदी रोक पाने में मोदी सरकार विफल - जहीर मुगल | Arthik mandi roka pane main modi sarkar vifal

आर्थिक मंदी रोक पाने में मोदी सरकार विफल - जहीर मुगल

आर्थिक मंदी रोक पाने में मोदी सरकार विफल - जहीर मुगल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्य प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव जहीर मुगल ने भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्था जीडीपी पर चिंता जताते हुए कहा है कि मौजूदा वक्त में हमारे देश में सबसे बड़ा मुद्दा आर्थिक मंदी महंगाई और बेरोजगारी है चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था हर साल 20000000 युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन रोजगार देने का वादा सरकार ने पूरा नहीं किया मुगल ने कहा आज देश की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है यह सब सरकार के मिसमैनेजमेंट का नतीजा है जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में है मुगल ने कहा सरकार देश की जनता को हकीकत से गुमराह कर रही है देश में  NRC CAA JAMIA JNU AMU के मुद्दों को लाकर देश की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है मुगल ने कहा मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए प्रयास करें देश में बढ़ती आर्थिक मंदी बेरोजगारी महंगाई को गंभीरता से लेते हुए प्रयास करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post