कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। हासिल जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एक युवक भोला नगर पानी की टंकी के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। जिस पर स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने सूचना हनुमानताल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पिस्टल कट्टा व दो जिंदा कारतूस मिले है। पकड़ा गया आरोपी 22 वर्ष निवासी सिन्धी केम्प फकीर चंद आखाड़े के पास है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Tags
jabalpur