कन्हैयालाल वैद्य स्मृति व्याख्यानमाला समारोह का आयोजन
थांदला (कादर शेख) - प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद प्रखर पत्रकार कन्हैयालाल वैद्य जी की 112 वी जयंती के अवसर पर आयोजित वैद्य स्मृति व्याख्यानमाला दिनांक 1 फरवरी शनिवार दोपहर 1:00 बजे इंडोर स्टेडियम नगर पंचायत में संपन्न होगी।
व्याख्यानमाला समारोह के आयोजक बाल कवि बिहारी लाल वैद्य, क्रांति कुमार वैद्य एवं राहुल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक दुखिया वाणी के संपादक एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर "गांधी का भारत" विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बंटी डामोर तथा विशेष अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नारायण भट्ट एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी तथा युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया रहेंगे । दैनिक अग्निपथ उज्जैन के संपादक अर्जुन सिंह चंदेल 'मीडिया पर गहराता संकट" विषय पर अपने उद्बोधन देंगे। व्याख्यानमाला की अध्यक्षता विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा की जावेगी।
इस अवसर पर वैद्य विद्या निकेतन विद्यालय का पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक केसी यादव द्वारा अतिथियों तथा पत्रकारों का सम्मान भी किया जावेगा।
Tags
jhabua