जिला कांग्रेस ने बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण माल्यार्पण कर किया बापू को नमन | Jila congress ne bapu ko di bhavbhini shradhanjali

जिला कांग्रेस ने बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण माल्यार्पण कर किया बापू को नमन

जिला कांग्रेस ने बापू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण माल्यार्पण कर किया बापू को नमन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर स्टैंड पर 30 जनवरी गुरुवार को प्रात 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि  शहीद दिवस के रूप में मनाई गई । सर्वप्रथम बापू की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारियों नगर के गणमान्य एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी ने बापू के बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चल कर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढ़ाया। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थ,े इसी में वह विकास कार्यों की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दशा में अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचा यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्वधर्म समभाव व भाईचारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है,उसी रास्ते पर संकल्पित भाव से हमें आगे बढ़ना होगा । हम गांधी जी को एक प्रेरणा शक्ति के रूप में हमेशा महसूस करते रहेंगे पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने महात्मा गांधी को मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरतमंदों को सहायता देने में अपना योगदान देना चाहिए । जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा तथा उनके आदर्शों पर चलकर हमें राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना है । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय पांडे, नटवर सिंह नायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया,  जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्रमोदी, पार्षद रशीद कुरेशी, ऊषा येवले ,पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार, विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रुनवाल, कांग्रेस नेता जितेंद्र शाह, मुकेश बैरागी, राजेश डामोर , मकना भाई ,सरपंच खुमान भाई  छगन भाई, सरपंच  कलसिंह, सरपंच  तोलिया भाइर्, सरपंच  खीमा भाई ,सरपंच  वरसिंग भाई, सरपंच सहित कांग्रेस पदाधिकारी नगर के गणमान्य एवं कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post