जे के फाइल में परिवार दिवस मनाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - जे के फाइल इंडिया लिमिटेड में वार्षिक परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि राजेश यादव असिस्टेंट डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी पीथमपुर एवं सुश्री सलोनी डागोरे इंडियन वुमन क्रिकेट टीम प्लेयर और एम बी चंद्रशेखर मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आमंत्रित थे।
फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी जेके फाइल परिवार के सदस्यों से कहा कि भविष्य में कंपनी की गरिमा को सदैव बनाए रखें, आज जेके फाइल जिस सफलता पर पहुंचा उसमें आप सभी का बहुत योगदान है, अतिथियों ने भविष्य में सभी कर्मचारियों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे जो 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उच्च प्रतिशत से पास हुए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
मिलन समारोह सभी कर्मचारियों का एवं उनके परिवारों का एक साथ मिलन समारोह आयोजित किया गया। कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आर जे ने गीत गायन अंताक्षरी साहित्य आदि कार्यक्रम एवं खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्लांट हेड पंकज माली कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया एवं समीर पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Tags
dhar-nimad