जिला पंचायत सीईओ ने किया घोटी एवं डोकरबंदी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने आज 23 जनवरी को लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम घोटी एवं डोकरबंदी के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों के अभिलेखों की जांच की और खरीदी की प्रक्रिया को भी देखा। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि धान खरीदी की अंतिम तिथि 24 जनवरी के बाद नहीं बढ़ाई जायेगी। अत: अपना धान 24 जनवरी तक केन्द्र पर लेकर आ जायें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी व्यापारी या बिचौलिये का धान किसान के नाम पर न बिकने पाये।
Tags
dhar-nimad