जिला मुस्लिम पंच सदर डाॅ नोमान खाॅन बने जिला कार्यकारीणी का पुनर्गठन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला अंजुमन मुस्लिम पंच के अपना निर्धारित कार्यकाल पुरा होने पर जिला सदर हाज़ी मुर्तुजा साहब ने अल अमन वेलफेयर ग्रुप थांदला के तत्वाधान में बैठक का आयोजन थांदला जमात खाने में किया । जिसमें झाबुआ जिले की सभी मुस्लिम पंच के सदर और पदाधिकारी तथा शहर के दानिश मंद लोग उपस्थित हुए । जिला सदर हाज़ी मुर्तुजा साहब ने अपने कार्यकाल का पुरा लेखा जोखा रखा । इस बैठक में जिला कार्यकारीणी का कार्यकाल पुरा होने पर नए सदर के इंतिखाब पर डाॅ नोमान खाॅन का नाम प्रस्तावीत होने पर सभी उपस्थित मुस्लिम पंच के सदर और पदाधिकारीयो ने अपनी सहमती प्रदान की । वहीं नवनिर्वाचीत जिला सदर जिला सदर नोमान खान को सभी ने बधाईयाॅ दी । साथ ही जिला कार्यकारीणी के पदाधीकारीयो का गठन निम्नानुसार हुआ -जिला सदर नोमान खान व जिला सरपस्त शेख अलीमुद्दीन सैयद (झाबुआ) अब्दुल गफुर (झाबुआ) अब्दुल सत्तार छीपा (थांदला) हाज़ी मेहमुद जक़रीया (राणापुर) , नायब सदर हाज़ी दोस्त मोहम्मद (राणापुर) एवं मुश्ताक शेख (पेटलावद), जिला सचिव अब्दुल समद खाॅन (थंादला), सह सचिव मोहम्मद इकबाल कुरैशी (पारा), जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद यामीन पठान (मेघनगर), सह कोषाध्यक्ष गफ्फार मन्सुरी (बामनीया) । मुस्लिम पंच पेटलावद के सदर राहील रजा मन्सुरी (एडवोकेट) ने जिला कार्यकारीणी का संविधान बनाया व पढ़कर सुनाया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । अल अमन वेलफेयर गु्रप के सचिव ईरफान पठान ने गु्रप द्वारा किए गए एवं आगामी प्रोग्रामों की जानकारी दी । 31 मई 2020 को किए जाने वाले इज्तिमाई शादी के प्रोग्राम की तैयारी की जानकारी दी और जिला अंजुमन के नवनिर्वाचीत पदाधीकारीयो द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया । वही जिला अंजुमन का निर्धारित कार्यकाल पुर्ण होने पर नवीन कार्यकारीणी गठन एवं आवश्यकता होने पर चुनाव कराने की पुरी जिम्मेदारी अल अमन वेलफेयर गु्रप को दी । कार्यक्रम का संचालन रियाज खाॅन ने कीया एवं आभार जाफर हुसैन ने माना।
Tags
jhabua