3 फरवीर को मनाई जायगी श्री खुमसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - बाहुल्य आदिवासी झाबुआ के हिन्दू ह्दय सम्राट आदिवासी समाज सुधारक स्वर्गीय श्री खुमानसिंह जी महाराज की प्रथम पूण्यतिथि 3 फरवरी को शिव मंदिर काकनवानी के कोकावद धाम में धार्मीक आयोजन के साथ धूमधाम से मनाई जायगी ! वही उक्त कार्यक्रम में महा प्रसादी के साथ अलग-अलग क्षेत्रो से आयेगी भजन मण्डलियों द्वारा रात्रि में निर्गुणी भजनो की शानदार प्रस्तुति दी जायगी ! जिसे लेकर पूरे जिले में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा जनजागरण यात्रा के मध्य से आमन्त्रण दिया जा रहा हैं ! उसी कड़ी में आज शनिवार को मेघनगर में बगी में स्व. श्री खुमानसिंह जी महाराज की तस्वीर रख कर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता द्वारा हाथों में भगवा झण्डा लेकर नाचते गाते ढोल नगाड़े के साथ नगर के हर चोराहै पर निमन्त्रण देते हुए यात्रा निकाली,ताकी इस धार्मिक आयोजन व महाराज की पुण्यतिथि में हजारो की तादात में श्रद्धालु पहुँचे और धर्म का पूण्य लाभ लेवे ।
Tags
jhabua