आयटीडीपी कार्यालय में परियोजना अधिकारी श्री आर्य ने किया ध्वजारोहण
उत्कृष्ट कार्य हेतु भेरूसिंह सोलंकी को किया सम्मानित
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला परियोजना प्रशासक कार्यालय (आयटीडीपी) झाबुआ में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण परियोजना अधिकारी प्रशांत आर्य ने किया। पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। साथ ही कार्यालय में ही पदस्थ सहायक ग्रेड-2 आदिवासी विकास भेरूसिंह सोलंकी को अपने पदीय दायित्वों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
परियोजना कार्यालय में ध्वजारोहण अवसर पर विषेश रूप से आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक श्री भिड़े, मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, वरिष्ठ रोटेरियन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक जयेन्द्र बैरागी के साथ कार्यालय के कर्मचारियों में जोतसिंह, लीला चैहान, श्री चितोड़िया, मंगलसिंह आदि भी उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन शहर के काॅलेज मैदान पर हुआ। जहां पुरस्कार वितरण समारोह अवसर पर उक्त विभाग में ही पदस्थ सहायक ग्रेड-2 भेरूसिंह सोलंकी को बीते वर्ष पदीय दायित्वों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें प्रषस्ति-पत्र देकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित मप्र कर्मचारी कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Tags
jhabua