हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह | Harshollas ke sath manaya gaya gantantra divas samaroh

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

अमरवाड़ा/बारहहीरा :-  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय उमावि बारहहीरा में गणतंत्र दिवस का पर्व पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम भारतमाता और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पूजन वंदन एवं पी.टी.ए.अध्यक्ष  द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद विद्यालय से छात्र-छात्राओ की प्रभात फेरी निकाली गई जो पंचायत भवन पहुची जहाँ ग्राम पंचायत अध्यक्ष महोदय द्वारा तिरंगा फराया गया।इसके बाद प्रभात फेरी ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यालय प्रांगण पहुंची।जहां पर छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक योग प्रदर्शन आदि मनमोहक प्रस्तुति दी गई।इस दौरान विधालय के प्रभारी प्राचार्य आर.के.उइके,पी.टी.ए. अध्यक्ष संतोष राजपूत, एस.एम.सी अध्यक्ष दीन दयाल वर्मा, ग्राम पंचायतअध्यक्षमहोदय रामसखी इरपाची,ग्राम सचिव ,उपसचिव, पंचमहोदय एवं सभी ग्रामबासियो की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन हुआ।अंत में सभी प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन  शिक्षक संदीप सोनी एवं जागेश डेहरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को  सम्पन करने में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post