शहर में हो रही दवाइयों के गोरखधंधे पर रोक लगाने को लेकर की कार्यवाही | Shahar main ho rhi davaiyo ke gorakh dhande pr rok

शहर में हो रही दवाइयों के गोरखधंधे पर रोक लगाने को लेकर की कार्यवाही

शहर में हो रही दवाइयों के गोरखधंधे पर रोक लगाने को लेकर की कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में हो रही दवाइयों के गोरखधंधे पर रोक लगाने की श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ललित कुमार जी की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी एनकेजे उप निरीक्षक अनिल काकडे द्वारा श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर जुहला बाईपास पुल के नीचे से आरोपी मुकेश सोनी पिता राजेश सोनी 23 साल निवासी मानपुर , रोहित चौधरी पिता सिरपत चौधरी 19 साल निवासी मानपुर के कब्जे से 60 सीसी  आनरेक्स कप सिरप प्रत्येक सीसी मे 100 एम एल कीमती 7200 रू जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 69 /2020 धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम किया गया आरोपियों द्वारा बताया गया कि ग्राम मानपुर से अजय गुप्ता द्वारा अशोक मेडिकल के नाम से आने वाली बिल्टी के कार्टून संपूर्ण गोल्डन ट्रांसपोर्ट फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड कटनी से लाने के लिए बोला था जो हम लेकर जा रहे थे आरोपियों के कथनों के आधार पर अग्रिम जांच कार्रवाई की जाती है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि अनिल काकडे,प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक ताहिर खान ,अजय प्रताप सिंह ,योगेंद्र सिंह ,शुभम पाठक ,नरेंद्र पटेल , सुजीत रजक रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post