बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद को दिया समर्थन | Bahujan kranti morcha ne caa or nrc ke virodh main bharat band

बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद को दिया समर्थन

देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुस्लिम समाज के कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान रखे बंद, बाजारो में पुलिस सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद को दिया समर्थन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए सीएए और एनआरसी के विरोध में 29 जनवरी, बुधवार को भारत बंद के आव्हान का असर झाबुआ शहर में ना के बराबर दिखाई दिया। पूरा बाजार खुला रहा। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने इस दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध जताया। उधर बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सीएएम और एनआरसी के विरोध में भारत बंद को समर्थन देते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन दोपहर में देष के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम डाॅ. अभयसिंह खराड़ी को सौंपा गया। बंद के आव्हान के चलते शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। ज्ञातव्य रहे कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए और एनआरसी को लेकर इन दिनों संपूर्ण देश में जैसे बवाल सा मचा हुआ है। देश की अधिकांश जनता इन दोनो कानून को स्वागत योग्य बताते हुए इसका पूर्ण समर्थन कर रहीं है, तो इसी बीच कई लोग इसका विरोध करते हुए देष के कई शहरों में लगातार तनावूपर्ण स्थित, उत्पाद निर्मित होने, प्रदर्षन होने एवं हिंसाकारी घटनाएं भी घटित हो रहीं है। इस बीच ही 29 जनवरी, बुधवार को भारत बंद का आव्हान होने से झाबुआ शहर में भी पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात रहे, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। शहर के मुख्य बाजारों, तिराहो-चोराहो सहित राजवाड़ा एवं हुड़ा क्षेत्र के प्रवेष मार्ग पर ब्रज वाहन, पुलिस वाहनों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

मुस्मिल समाज के लोगों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

झाबुआ शहर की बात करे, तो इस दिन मुस्लिम समाज के कई लोगों ने शांतिप्रिय विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, तो दूसरी ओर समाज की ओर इस दिन कोई रैली या ज्ञापन कार्यक्रम नहीं किया गया। दिनभर शहर की फिजा में शांति ही घुली रहीं। मुख्य बाजारों में चहल-पहल एवं रौनक भी प्रतिदिन की तरह ही रहीं। कोई अप्रिय घटना या विवाद की सूचना प्राप्त नहीं हुई। सोष्यल मीडिया पर जरूर इसको लेकर क्रिया-प्रतिक्रियाओं एवं टिप्पणीयों का दौर चलता रहा।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन 

इसी बीच 29 जनवरी, बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित अंबेडकर पार्क में बहुजन मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी-सदस्यों ने एकत्रित होकर देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम डाॅ. खराड़ी को ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया भी उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ अधिवक्ता सलेल खान पठान ने किया। वहीं इस अवसर पर उक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश वसुनिया, जिलाध्यक्ष रावजी भूरिया के साथ दिलीप भूरिया, दिलीप मेड़ा, रालू भूरिया, अधिवक्ता कमलेश किराड़, कमलसिंह वसुनिया एवं पर्वत पचाया, दिव्यराज ताबियाड़, मुकेष बबेरिया, रालू गुंडिया, रालूसिंह मेड़ा आदि उपस्थित थे। ज्ञापन में कहा गया कि बहुजन मुक्ति मोर्चा के पूरे देश में भारत बंद के समर्थन के क्रम में हम भी सीएए और एनआरसी के विरोध में इस बंद का समर्थन करते है। यह कानून केंद्र सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण तरीके से लागू किया गया है तथा इससे गरीब, मजदूर वर्ग के लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा। केंद्र सरकार बलपूर्वक यह जनविरोधी कानून देश पर थोपना चाहती है। बहुजन क्रांति मोर्चा इस कानून के विरोध में होकर शांतिपूर्ण भारत बंद का समर्थन करता हेै। साथ ही ज्ञापन में ईव्हीएम मषीनों के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया कराने का भी विरोध दर्ज करवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post