गुरुवा समाज ने की शादी में एक नई पहल
विट्ठल ड्राइवर ने अपनी बेटी का घोड़ी पर बिठाकर निकाला बांना
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शहर के वार्ड नंबर 12 में गुरुवा समाज की शादी में एक नई पहल देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ विट्ठल ड्राइवर अपनी बेटी का घोड़ी पर बिठाकर बांना निकाला जिसको देखकर नगर वासी योने लड़की के भाई अक्षय से पूछा उसने बताया हमारी गुरुवा समाज में आज तक किसी भी बेटी का घोड़ी पर बिठाकर बाना नहीं, निकाला लेकिन हमारे परिवार मैं बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं रखते इन्हीं सब चीजों को देखकर हमने हमारे ही घर से एक नई परंपरा की समाज में पहल की विट्ठल ड्राइवर की बेटी अश्विनी को घोड़ी पर बिठाकर बाना निकाले जाने पर अश्विनी ने बताया कि मेरे मम्मी पापा हम दोनों भाई बहनों मैं कोई भी अंतर नहीं रखते आज मैं बड़ी खुश नसीब हूं कि मुझे ऐसे मम्मी पापा मिले जिन्होंने मेरी हर खुशी का ख्याल रखकर अपना कर्तव्य निभाया।
Tags
badwani