गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है - पंडित नरेश शर्मा
मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - साईं मंदिर महिला मंडल व जय माता दी ग्रुप के तत्वाधान में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित नरेश शर्मा ने महाकवि श्री तुलसीदास द्वारा संत वंदना तथा गुरु वंदना शिव महिमा के बारे में प्रेरक प्रसंग द्वारा विस्तारपूर्वक बताया. कथा मे भारद्वाज प्रसंग व सती चरित्र का सुंदर चित्रण सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे. कथा प्रारंभ के पूर्व यजमान श्रीमती प्रियंका डिंपल पडियार ने भगवान राम की पूजा अर्चना की तथा कथावाचक पंडित श्री शर्मा को हार पहनाकर स्वागत किया श्री शर्मा ने गुरु की महत्वता का भी बखान करते हुए बताया गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है आपने सती मोह प्रसंग के मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करते हुए नारी की गरिमा महिमा का भी चित्रण किया श्री राम कथा के श्रवण का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा रामकथा मर्यादा व अनुशासन की शिक्षा देती भगवान श्रीराम को लोकरक्षक बताते हुए उनके भातृत्व व प्रेम व त्याग का भी विस्तार से वर्णन किया कथा को सफल बनाने में श्रीमती सूर्यकांता बहन बैरागी, सुशीला भानपुरिया, चंदनबाला बहन शर्मा, सावित्री बहन राठौर, संध्या बैरागी, मेघा भानपुरिया, प्रियंका भानपुरिया, माही बसेर, रश्मि शर्मा आदि महिला मंडल उपस्थित थे।
Tags
jhabua