फिट इंडिया मूमेंट पर आधारित फिट इंडिया सायकल रैली का सफलतम आयोजन | Fit india movement pr adharit fit india cycle raily ka safaltam ayojan

फिट इंडिया मूमेंट पर आधारित फिट इंडिया सायकल रैली का सफलतम आयोजन
     
फिट इंडिया मूमेंट पर आधारित फिटइं, डिया सायकल रैली का सफलतम आयोजन

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट मप्र (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में जिले के कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कुशल निर्देशन  तथा रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को फिट इंडिया सायकल रैली का आयोजन मूलना स्टेडियम बालाघाट से रजनी सिंह आईएएस  मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट, श्री शिव गोविंद  मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट, डॉ आशा गोहे कार्यक्रम अधिकारी, श्री तेजेश्वर शिव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बालाघाट के आतिथ्य में किया गया।
     
सायकल रैली के पूर्व श्रीमती रजनी सिंह मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट ने अपने उद्बोधन में उपस्थित युवाओं से कहा कि प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक, योग, व्यायाम करने से हम दिन भर तरोताजा रहते हैं जिससे हमारे कार्य करने में संजीदगी से काम कर पाते हैं । ठीक इसके विपरीत यदि हम लेट उठते हैं और कोई व्ययाम नही करते हैं तो दिन भर मायूसियत और उबाऊ दिन गुजरता है। इस कार्यक्रम से हम आज यह प्रेरणा लेकर जाएं कि हम दिनचर्या अब रोज अच्छी बनाये रखें ज्यादा से ज्यादा सायकल चलाएं ।
     
फिट इंडिया मूमेंट पर आधारित फिटइं, डिया सायकल रैली का सफलतम आयोजन

कार्यक्रम के संयोजक श्री सी आर जंघेला लेखापाल नेहरू युवा केन्द्र  बालाघाट ने बताया कि हमे हर दिन नई ऊर्जा के साथ उठना चाहिए और जीवंत जीवन जीने के लिए फिट रहने के लिए किसी भी तरह का व्ययाम आवश्यक रूप से करना चाहिए । यह रैली बालाघाट के प्रमुख मार्ग होते हुए मुलना स्टेडियम में समाप्त की गई इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने जीवन मे व्ययाम का महत्व बताया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इसके अतिरिक्त डॉ आशा गोहे एवम तेजेस्वर शिव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बालाघाट के द्वारा सार्थक उद्बोधन दिया गया सायकल रैली में नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट से जुड़े युवा मंडल महिला मंडल के छात्र छात्रा खेल विभाग के खिलाड़ियों की भागीदारी रही।
     
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुणेंद्र मसखरे, प्रियांसी बैस, मेघा डहरवाल, नीतीश डहाके, विशाल गिरी लव कुमार, शिवम चौहान, सुनील कावरे, राहुल टेंभरे सहित अनेको युवाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ । आभार प्रदर्शन श्री सी आर जंघेला लेखापाल नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post