देव संस्कृति स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ पालकों ने भी वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया
बोरगांव (चेतन साहू) - छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में स्थित देव संस्कृति पब्लिक हाई स्कूल में छात्र छात्राओं ने वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया । इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनायक भकने, डॉ श्याम छीर सागर, रामभाउ जूनघरे द्वारा उद्घाटन किया गया। इस खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं के साथ साथ पालकों ने भी चढ बढ़कर वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया । औद्योगिक क्षेत्र की पहली स्कूल हैं । जहां पालक भी खेल महोत्सव में भाग लिया । संस्था संचालक हर्षल काले ने सभी छात्र छात्राओं को खेल के महत्व के बारे समझाया तथा सभी को खेल के प्रति रुझान लाने को कहा । प्रथम दिन के कार्यक्रम के अंत में खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं पालकों को भी प्रथम द्वितीय पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण डॉ श्याम छीर सागर विद्या स्थली क्लासेस के संचालक - विकास सर, स्कूल संचालक हर्षल काले द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । पधारे हुए अतिथि गण, पालक गण एवं छात्र छात्राओं तथा टीचरों का आभार व्यक्त हर्षल काले सर ने किया।
Tags
chhindwada