देव संस्कृति स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ पालकों ने भी वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया | Dev sankriti school main chhatr chhatrao ke sath palko ne bhi varshik khel mahotsav main bhag liya

देव संस्कृति स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ पालकों ने भी वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया


बोरगांव (चेतन साहू) - छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में स्थित देव संस्कृति पब्लिक हाई स्कूल में छात्र छात्राओं ने वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया । इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनायक भकने, डॉ श्याम छीर सागर,  रामभाउ जूनघरे द्वारा उद्घाटन किया गया। इस खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं के साथ साथ पालकों ने भी चढ बढ़कर वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लिया । औद्योगिक क्षेत्र की पहली स्कूल हैं । जहां पालक भी खेल महोत्सव में भाग लिया । संस्था संचालक  हर्षल काले ने  सभी छात्र छात्राओं को खेल के महत्व के बारे समझाया तथा सभी को खेल के प्रति रुझान लाने को कहा । प्रथम दिन के कार्यक्रम के अंत में खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं पालकों को भी प्रथम द्वितीय पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण डॉ श्याम छीर सागर विद्या स्थली क्लासेस के संचालक - विकास सर, स्कूल संचालक हर्षल काले द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । पधारे हुए अतिथि गण, पालक गण एवं छात्र छात्राओं तथा टीचरों का आभार व्यक्त हर्षल काले सर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News