8 लाख की लागत से बनने वाले दो रोड़ का भूमिपूजन | 8 lakh ki lagat se banne wale do road ka bhumipujan

8 लाख की लागत से बनने वाले दो रोड़ का भूमिपूजन

फलिये फलिये तक सड़क बनाना कॉंग्रेस सरकार की जिम्मेदारी - उमेश चौहान

8 लाख की लागत से बनने वाले दो रोड़ का भूमिपूजन

कल्याणपूरा (अली असगर) - नगर में आज करीब आठ लाख की लागत से बनने वाले दो रोड का भूमिपूजन सरपँच शंकर हटिला ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्याणपूरा नगर में हर घर तक सड़क बन चुकी कोई ऐसा फलियां नही बचा जहाँ जहाँ सड़क नही पहुची हो । हमने पूरे नगर में पांच वर्षों के अंदर बिजली सड़क पानी की समस्या से गांव वालों को निजात दिलाई है आने वाले समय मे ओर भी बहुत सी योजनाए नगर को मिलने वाली है ।

8 लाख की लागत से बनने वाले दो रोड़ का भूमिपूजन

कल्याणपूरा का विकास करना कॉंग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी - विकास किया है विकास करेंगे -युवा नेता उमेश चौहान

इस दौरान युवा नेता ने कहा कि आज आठ लाख की लागत से सोलंकी फलियां ओर वनियावाग के कटारा फलिये में रोड का भूमिपूजन हुआ है यह रोड पिछले 15 वर्षों में भजपा की सरकार में बन जाने थे पर पर भाजपाइयों ने कल्याणपूरा वालो से सिर्फ वोट लिए पर विकास किया ही नही अब जनता जाग चुकी है अभी तो यह विकास की शुरआत है हमारे सम्मानीय नेता कांतिलाल जी भूरिया के नेतृव में कल्याणपूरा विकास की एक नया इतिहास बनाएगा 

इस दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ता दिलीप पाल हिम्मत नलवाया वेस्ता कटारा प्रताप बुंदेला लोकेंद्र चौहान सहित आसपास के लोग अपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News