कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रवेश हेतु प्रेरित किया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय गंधवानी द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ममता सैत्या, श्री प्रवीण माने, सुश्री निमिता कपूर, प्रो महेश कन्नौजे, श्री विशाल राठौड़ एवं श्री पप्पू सिसोदिया द्वारा गंधवानी मनावर एवं कुक्षी तहसील में आने वाले विद्यालयों (सेवन डे हायर सेकेंडरी स्कूल गंधवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीराबाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेहरी, पं. देवप्रभाकर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेहरी, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय गंधवानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी) में जाकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा संचालित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश, उच्च शिक्षा विभाग की हितग्राही योजनाओं के बारे में तथा कैरियर के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न हायर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित हो रहे संकायों की विस्तृत जानकारी हेतु सर्वे किया गया, ताकि भविष्य में महाविद्यालय के उन्नयन के समय संबंधित विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा सके, उक्त जानकारी कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी श्री प्रवीण माने द्वारा दी गई।
Tags
dhar-nimad