सड़क सुरक्षा और बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर दिया मार्गदर्शन, छात्रों ने भी किया संवाद | Sadak suraksha or badte apradho ko roktham ko lekar diya margdarshan

सड़क सुरक्षा और  बढ़ते अपराधों की रोकथाम को लेकर दिया मार्गदर्शन, छात्रों ने भी किया संवाद


रामाकोना/सौसर (देवेंद्र नशीने) - सड़क सुरक्षा और बढ़ते अपराध को रोकने हेतु रामाकोना एवं सौसर नगर  श्री साईं शांति विद्या विस्तार समिति के द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारी सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों से अवगत कराया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मधुकर गायकवाड एवं पीपला चौकी प्रभारी श्री रितेश जी द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क पर होने वाली दुर्घटना को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर चलते समय अपने सही दिशा में चले और आवागमन  करें साथ ही तेज रफ्तार मे चलने वाले वाहनों के ऊपर सुरक्षा सतर्कता बरतते हुए चलना आवश्यक है जिससे कि अपनी जान माल की हानी से खुद को बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post