छात्राओं एवं महिलाओं को निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाकर प्रदान किए
अंजड़ (शकील मंसूरी) - लॉयन्स क्लब अंजड़ द्वारा परिवहन विभाग बड़वानी के सहयोग से छात्राओं एवं महिलाओं को निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाकर प्रदान किए गए।
क्लब अध्यक्ष शेखर सोलंकी एवं शिविर चेयरमैन माणक वडनेरे ने बताया कि यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल के हाथों छात्राओं एवं महिलाओं को एक समारोह आयोजित कर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किए गए। श्रीमती अग्रवाल ने इस अवसर पर लाइसेंस प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूकता की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के अनेक टिप्स प्रदान किए। आपने हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। आपने बताया कि लर्निंग लाइसेंस की वैधता छः माह की होती है। जब वाहन अच्छे से चलाना आ जावे तो एक माह से छः महीने के बीच पक्के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि लॉयन्स क्लब अंजड़ द्वारा पिछले दिनों नगर एवं क्षेत्र की छात्राओं व महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 176 छात्राओं व महिलाओं ने आवेदन किया था। शिविर को-चेयरमैन ओमप्रकाश भावसार व जितेन्द्र फोंगला ने बताया कि स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए भी इसीप्रकार की प्रक्रिया अपनाकर छात्राओं व महिलाओं को स्थाई लायसेंस बनवाकर दिए जावेंगे। सचिव धर्मेंद्र जैन ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल एवं परिवहन विभाग बड़वानी के समूचे स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर महेन्द्र भावसार, गौतम लुंकड़, जितेंद्र परमार व शिवलाल सोलंकी भी उपस्थित थे।
Tags
badwani