चयनित विद्यालय भेरूपाड़ा का भोपाल के दल द्वारा निरीक्षण
लाबरिया (दिनेश राठौर) - संकुल केंद्र लाबरिया में मंगलवार 07 जनवरी को भोपाल से आये SATH के प्रतिनिधि श्री रविप्रकाश शर्मा व BRC से श्री श्री मेड़ा सर BAC श्री सोलंकी सर के द्वारा उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा का अवलोकन किया । श्री रविप्रकाश शर्माजी द्वारा प्रत्येक बच्चो के साथ बहुत ही सहज भाव से गुणवत्ता परखी बच्चो को ग्रीन बोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाने के साथ हिंदी व इंग्लिश रीढ़ करवाई बच्चो के संतुष्ट प्रद जवाब से प्रश्नता व्यक्त की विद्यालय से वर्क बुक,ट्रेकर शीट, मिडलाइन, एन्ड लाइन टेस्ट की जाँच की मिडलाइन में 100% हिंदी व 72% दक्षता गणित में एवं एन्ड लाइन 100% हिन्दी व गणित में 90% दक्षता पाई गई को नोट किया विद्यालय को गुड कंडीशन दे कर केंद्र तक ले जाने के लिए प्रेरित किया श्री शर्मा ने स्कूल में हो रहे कुछ विशेष नवाचारों को अपनी हैंड बुक में नोट किया उक्त मॉनिटरिंग के दौरान जनशिक्षक श्री अश्विनी कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक श्री अनिल जायसवाल व रामचंद्र चौहान उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad