भव्य रूप से मनेगा गुरुद्वारा में गुरुपूर्णिमा महोत्सव | Bhavy roop se manega guru dwara main guru purnima mahotsav

भव्य रूप से मनेगा गुरुद्वारा में गुरुपूर्णिमा महोत्सव

गुरु दर्शन के लिये दूर दूर से आते है गुरु भक्त

भव्य रूप से मनेगा गुरुद्वारा में गुरुपूर्णिमा महोत्सव

थांदला (कादर शेख) - सृष्टि की परम सत्ता का बोध करवाने वाले श्री सत्यगुरुदेव सरस्वती नंदन स्वामी का गुरु अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह 03 जनवरी 2020 शुक्रवार से विराट स्वरूप में उनकी धर्म - कर्म स्थली स्थानीय गुरुद्वारा थान्दला में मनाया जाएगा।

उक्त बात आश्रम प्रभारी पंडित भूदेव आचार्य व सरस्वती नन्दन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास अध्यक्ष  राजेंद्र अग्निहोत्री  एवं  सचिव सुश्री जया पाठक व कार्यक्रम आयोजन समिति के न्यासी संयोजक तुषार भट्ट, किशोर आचार्य 

,,कल होगी महाआरती महा प्रसादी,,

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को गुरु पूर्णिमा होने से गुरुदेव की पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा वही दोपहर 12 बजे महाआरती व महाप्रसादी के बाद संकीर्तन सप्ताह का समापन किया जाएगा।

,,,पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से आते है भक्तजन,,

लगभग 700 वर्ष से ज्यादा आयुष्य अमरत्व को प्राप्त सरस्वती नन्दन स्वामीजी महाराज ने लगभग 450 वर्षों से ज्यादा समय इसी स्थली पर साधना की थी इसलिये इस पावन भूमि के दर्शन वन्दन ओर स्पर्शना करने के लिये पूरे भारत के अनुयायी यहाँ आते है। विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ स्थानीय भक्तजन अखण्ड नाम कीर्तन सप्ताहजी में क्रमानुसार सुमधुर भजन गाते हुए गुरु दर्शन वंदन अभिनन्दन महा अभिषेक, पादुका पूजन, महाआरती व महा प्रसादी का पूण्य लाभ प्रात करे गे उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर हज़ारों भक्तजन बाहर से पधारकर गुरुदेव के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित कर उन्हें धन्यवाद देते हुए आगामी जीवन की खुशहाली की प्रार्थना करते है। इसके लिये स्थानीय न्यास ने विभिन्न समिति के माध्यम से कार्य विभाजन कर दिया है जिससे आने वाले भक्त जनों को गुरुदर्शन वंदन में कोई कठिनाई ना हो। भजनाश्रम के ज्ञान देवआचार्य निखिल त्रिवेदी ,अनिल पाठक ,बाबू भाई सोनी विट्ठल बैरागी ,गणपति दास बैरागी, ईश्वर आचार्य, अरविंद चौहान ,तरुण भट, प्रकाश बोरा दीपक आचार्य, जयेंद्र आचार्य,  मनीष वैरागी, अतुल सोनी, आदि गुरु का विशेष शहयोग रहा

इस अवसर पर  क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर जनपद नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामर वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी पारस पलेरा पारस तलेरा भूपेंद्र सिगोड ने भी गुरुद्वारा पहुच कर आशीर्वाद लिया 

,,,, आश्रम को ही अपना जीवन अर्पण
कर,,,

बाहर के गुरु भक्तों द्वारा पूरे सप्ताह दिन रात चौवीसी घण्टे गुरु नाम संकीर्तन होरहा स्मरण हो कि पिछले वर्षों से गुरुद्वारा मंदिर के नाम से विख्यात एवम पंडित भूदेवजी के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि आज जो भव्यता व आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post