चन्द्रशेखर आजाद नगर के उत्कृर्ष कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया | Chandrashekhar azad nagar ke utkarsh kary krne wale karmachariyon

चन्द्रशेखर आजाद नगर के उत्कृर्ष कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया

चन्द्रशेखर आजाद नगर के उत्कृर्ष कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया

चन्द्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - जिले की जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) के कर्मचारी अब्बास जाम्बुवाला को पुरे देश में प्लान प्लस पोर्टल पर जनपद पंचायत को प्रथम स्थान दिलाने पर तथा ग्राम पंचायत बरझर सरपंच सेजल बारिया,सचिव शंकरसिंह बामनिया, रोजगार सहायक रूपसिंह राठैार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मे उत्कृर्ष कार्य करने के लिए तथा ग्राम पंचायत गेरूघाटी सरपंच नानसिंह - भूरसिंह एवं रोजगार सहायक दिलीप चैहान को मनरेगा योजना अन्तर्गत 100 प्रतिशत लेबर बजट का लक्ष्य प्राप्त करने पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अलीराजपुर में सम्मानित किया गया।

चन्द्रशेखर आजाद नगर के उत्कृर्ष कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया

आपको बता दे कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधिक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, विधायक मुकेश पटेल, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्षा सेना पटेल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर हर वर्ष सम्मानित किया जाता है, जिसमें पुरे देश में प्लान प्लस पोर्टल पर जनपद पंचायत को प्रथम स्थान दिलाने पर अब्बास जाम्बुवाला तथा ग्राम पंचायत बरझर सरपंच सेजल बारिया, सचिव शंकरसिंह बामनिया, रोजगार सहायक रूपसिंह राठैार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मे उत्कृर्ष कार्य करने के लिए तथा ग्राम पंचायत गेरूघाटी सरपंच नानसिंह - भूरसिंह एवं रोजगार सहायक दिलीप चैहान को मनरेगा योजना अन्तर्गत 100 प्रतिशत लेबर बजट का लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारीयो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम सहित जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयो तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव रोजगार सहायको ने हर्ष व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post