बाल संरक्षण सप्ताह के तहत रैली निकाली गई | Baal sanrakshan saptah ke tahat raily nikali gai

बाल संरक्षण सप्ताह के तहत रैली निकाली गई

बाल संरक्षण सप्ताह के तहत रैली निकाली गई

तिरला (बगदिराम चौहान) - आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को एकीकृत बाल विकास परियोजना तिरला द्वारा "बाल संरक्षण" सप्ताह के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, शा. कन्या हाईस्कूल की बालिकाओं द्वारा  रैली निकाली गई। " बाल संरक्षण " सप्ताह के तहत नगर के प्रमुख मार्गो पर रैली का आयोजन किया गया और समस्त  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हाथों मेें नारे लिखे  हुए तख्ती लेकर चल रहे थे और बाल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के लिये नारे लगाए जा रहे थे ।उस उद्देश्य से आज " बाल संरक्षण" के लिये जागरूक किया जा रहा है।
        
बाल संरक्षण सप्ताह के तहत रैली निकाली गई

इस अवसर पर पर्यवेक्षक गौहर रहमान, दुर्गा चन्देल, राखी देवडा, मोहनी यादव एवं शा. कन्या हाईस्कूल तिरला के कैलाश सोलंकी सर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post