अधिमान्य पत्रकार कल्याण संघ म प्र नववर्ष मिलन समारोह व मीटिंग सम्पन्न
उज्जैन - (दीपक शर्मा) - अधिमान्य पत्रकार कल्याण संघ म प्र की मिटिंग स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर उज्जैन में संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभम जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।संघ के प्रदेश सचिव डॉ ओ पी वैष्णव ने बताया कि बैठक में संगठन के कार्य विस्तार पर चर्चा हुई संघ के सक्रिय साथियों को जिम्मेदारी दी गई । श्री विजय गोस्वामी ,श्री रितेश ठाकुर को प्रदेश सदस्य व श्री राज जोशी को सूचना मन्त्री जी जिम्मेदारी दी गई ।
इस समय 5 नवीन साथियो को सदस्यता भी दी गई । संघ की महिला सदस्या श्रीमती प्रियंका परमार व श्रीमती दिप्ती पांडे को अच्छे कार्यों के लिए संघ की ओर से सम्मानित किया ।
इस समय प्रमुख रूप से संघ सह सचिव मोनू जी चौहान,रवि जी शर्मा,भरत जी चौहान,जितेन्द्र जी जाटवा ,श्रीमती रीजवाना हासमी ,श्रीमती प्रियंका वाडिया,और भी बड़ी संख्या में संघ सदस्य उपस्थिति थे ।
Tags
dhar-nimad