औद्योगिक क्षेत्र में स्कूल का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है - विधायक वीर सिंह भूरिया | Audyogik kshetr main school ka sanchalan bachcho ke swasthya pr bura asar dalte hai

औद्योगिक क्षेत्र में स्कूल का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है - विधायक वीर सिंह भूरिया

औद्योगिक क्षेत्र में स्कूल का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है - विधायक वीर सिंह भूरिया

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - कमलनाथ सरकार ने भू माफियो पर  नकेल कसने के लिये एंटी भू माफिया मिशन मुहिम चला रखी है। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की जमीन पर बाफना पब्लिक स्कूल द्वरा अवैध कब्जे की लगातार मिल रही शिकायत के बाद ऐसे भू माफियो  को चिन्हित कर  कार्यवाही की जाने को लेकर पिछले 5 दिनों से मेघनगर राजस्व विभाग एवं औद्योगिक  विभाग की रेवेन्यू टीम द्वारा 10 सदस्य अमले ने रेलवे को आधार मानकर सीमांकन पूर्ण कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि सर्वे क्रमांक 520 एवं 521 के बीच उद्योग विभाग मास्टर प्लान के नक्शे में उद्योग विभाग एवं बाफना पब्लिक स्कूल के मध्य 30 मीटर की सार्वजनिक रोड थी जिस पर स्कूल द्वारा बिल्डिंग बना ली गई है।अब मिशन माफिया के तहत सरकारी जमीनों व् गरीबो की जमीनों को कब्जा करने वालो का खाका सरकार तैयार कर रही है।

औद्योगिक क्षेत्र में स्कूल का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है - विधायक वीर सिंह भूरिया

*क्या है पूरा मामला*

औद्योगिक विभाग एवं मेघनगर एसडीएम को बाफना पब्लिक स्कूल एवं आसपास की जगह की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी शिकायत के बाद मेघनगर एसडीएम पराग जैन ने सीमांकन करवा कर उक्त भूमि के कागजात की जांच करवाई एवं  जांच में पाया गया कि उक्त जगह औद्योगिक क्षेत्र के अधिग्रहण के समय जीवन यापन को लेकर अधिग्रहण से मुक्त रखी गई थी। जिस पर एसडीएम द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन में रिकॉर्ड के हिसाब से सर्वे क्रमांक  521 व 522  को अधिग्रहण से मुक्त बताया। कुछ स्कूल के पीछे अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने आदेश दिए थे जो स्कूल द्वारा  स्वतः ही हटा लिए गए। जिसके बाद स्थानीय नगर के प्रबुद्ध नागरिक गणों ने उक्त जगह पर बरसों पुराना रोड का हवाला दिया। जिसकी शिकायत मेघनगर विधायक झाबुआ विधायक जिला कलेक्टर उद्योग मंत्री शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री को की गई जिसके बाद इंदौर औद्योगिक विभाग की टीम नए सीमांकन के लिए एक दल मेघनगर में फिर से सीमांकन के लिए रवाना किया सीमांकन कर रहे हैं सर 10 सदस्य दल द्वारा रेलवे को आधार मानकर सीमांकन किया गया। सूत्र बताते हैं कि जिस जगह बाफना पब्लिक स्कूल संचालित हो रही है वहां जीवन यापन के लिए हाईकोर्ट ने दूध डेरी फॉर्म डालने का आदेश किया था लेकिन दूध डेरी फार्म वहां संचालित ना होकर स्कूल संचालित हो रही है आसपास केमिकल एवं वायु प्रदूषण के बीच छोटे बच्चों का स्कूल में आना जिस पर मेघनगर विधायक वीर सिंह भूरिया ने नाराजगी व्यक्त की है सूत्र यह भी बताते हैं कि सीमांकन के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग का जो हाईवे क्रमांक 26 के पास से एक सर्विस रोड भू राजस्व रिकॉर्ड में नक्शे में साफ देखा जा सकता है.. जो कि मेघनगर बाफना पब्लिक स्कूल के समीप से सूर्य पेट्रोल पंप होते हुए। महावीर तोल कांटे की ओर जाता है उस रोड पर के 40 फिट  आगे आकर बाउंड्री बनाकर बाफना द्वारा कब्जा कर लिया गया है।अब खबर लिखे जाने तक सीमांकन चल रहा है एसडीएम अपने प्रतिवेदन में किस तरह से कलेक्टर को पूर्ण जांच देते हैं यह तो आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन एक बात तो तय है मिशन भूमाफिया में कहीं ना कहीं उक्त औद्योगिक भूमि में कुछ बड़ा निकल कर आने वाला है बतौर शासन-प्रशासन निष्पक्ष भूमिका से  काम करें। एक बड़ा सवाल यह भी है कि उद्योग विभाग ने जो अपने मास्टर प्लान में सर्वजिनक रोड नक्शे दर्शा रखा जहाँ स्कूल की भूमि काबिज है।उस रोड को मास्टर प्लान में इंजीनियर द्वारा भू राजस्व नक्शा के रिकॉर्ड के हिसाब से कहीं ना कहीं मापदंडों के आधार पर ही तय किया होगा। अब शासन प्रशासन ऐसे भू माफियाओं को तांडव करने की आजादी देगा या फिर इनकी नाक में नकेल डाल कर इन्हें अपनी गलती का एहसास करवाएगा यह तो कमलनाथ सरकार को तय करना है।

औद्योगिक क्षेत्र में स्कूल का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है - विधायक वीर सिंह भूरिया

1 Comments

Previous Post Next Post