अतिक्रमण मुहिम से आमजनता को भयभीत होने की जरूरत नही - श्री पटेल | Atikraman muhim se aamjanta ko bhaybhit hone ki zarurat nhi

अतिक्रमण मुहिम से आमजनता को भयभीत होने की जरूरत नही - श्री पटेल

शासन की कार्यवाही अवैध रूप से निर्माण करने वालो के विरोध में है

अतिक्रमण मुहिम से आमजनता को भयभीत होने की जरूरत नही - श्री पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर में स्थानीय नगर पालिका द्वारा और प्रशासन के साथ मिलकर नगर के प्रमुख मार्ग पर जो सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। उससे नागरिकों को किसी प्रकार से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है। उक्त कार्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिशा-निर्देश पर मुख्य मार्गों पर अवैध निर्माण की सीमा चिन्हाकित करने के लिए किया जा रहा है। आम जनता में सीमांकन कार्य के प्रति जो आशंकाएं हैं उसके लिए आमजनता विचलित ना हो, क्योंकि उक्त कार्य अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ हो रहा है। जिनका वैध निर्माण होगा उनके खिलाफ नगरपालिका किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करेगी।  आमजनता इस कार्य में नगरपालिका और प्रशासन का सहयोग करें और अवैध निर्माण करने वालों की सूचना नपा प्रशासन को देवें l मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम को नगरीय क्षेत्र अलीराजपुर में पूर्ण किए जाने हेतु नियमों में संशोधन करने के लिए शासन स्तर से चर्चा की जा रही है एवं इस मुहिम में आगामी कार्यवाही की जाने से पूर्व चर्चा हेतु नपा परिषद एवं प्रशासन की बैठक किए जाने की भी चर्चा की जा रही है। शिघ्र ही अतिक्रमण को लेकर नागरिकों में जो भरम है उसे हम सब मिलकर हल निकालेंगे।   यह बात नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने रविवार को  जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं l नपाध्यक्ष सेना पटेल ने जनता से यह अपील है की यह नगर हम सबका है, इस नगर को सुंदर, सुरक्षित और सौंदर्य बनाएं रखने के लिए आमजनता को इसमें सहयोग करना चाहिए। आमजन इस सीमांकन कार्य के प्रति किसी प्रकार का खौफ ना रखते हुए शासन का सहयोग करें। हमारी परिषद आमजनता के हित में हमेशा साथ खड़ी है ओर हमेशा खड़ी रहेगी। पटेल ने आमजनों से इस मुहिम में हम गुमराह करने वालों के झांसे में आकर भयभीत ना होवे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post