गांधी जी की 72 वी पुण्यतिथि नगर कांग्रेस द्वारा मनाई
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर कांग्रेस द्वारा गांधी जी की 72 वी पुण्यतिथि मनाई गई,इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ डॉ. रमेश जी पाटीदार,नारायण जौहरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष,ऋषभ कीमती आई टी सेल,महेंद्र जी गेहलोत(पार्षद),चंदू वर्मा(पार्षद),अरशद कुरैशी),केदार पाटीदार,इकबाल भाई बोहरा,अरुण गर्ग,राहुल वर्मा,अदनान सेफी,रूपेश जोहरी,दिनेश ठाकुर,जय मित्तल,इकबाल कुरैशी,मंजू पठान,फिरोज मंसूरी,अखेलश कुशवाह समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए, व गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की गई।
Tags
dhar-nimad