व्यापारियों ने किया जूस पिला के 7 जनवरी के बन्द का समर्थन
जबलपुर (संतोष जैन) - जबालिपुरम हिंदू महासभा के सदस्यों ने 7 जनवरी के "जबलपुर महाबन्द" को लेकर शहर के कई क्षेत्रों में बैठक ली साथ ही पर्चे पंप्लेट लेकर व्यापारियों से सम्पर्क किया इस महाबण्द को ले के व्यापारियों में एक अलग उत्साह देखा गया जिन्होने सम्पूर्ण रूप से अपने पृतिस्ठान बन्द करके 7 को साथ में भी रहने का अस्वासन दिया! व्यापारियों ने महासभा के सदस्यों का जगह जगह जूस व चाय पान से स्वागत किया!
Tags
jabalpur