श्री महाकालेश्वर मंदिर में फेसिलिटी मेनेजमेंट की निविदा 4 फरवरी तक आमंत्रित
निविदा 5 फरवरी को खोली जायेगी
उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित विभिन्न ईकाईयों हेतु फेसिलिटी मेनेजमेंट हेतु लगभग 200 कर्मचारियों को प्रदाय करने के लिए संबंधित निविदाकारों से ई-टेंण्डर के माध्यम से आनलाईन दरें आमंत्रित की गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में फेसिलिटी मेनेजमेंट हेतु टेण्डर डाक्यूमेंट क्रय करने व बीड प्रस्तुत करने के लिए ई-टेण्डरिेंग पोर्टल https://mptenders.gov.in पर देखा जा सकता है। इस कार्य की अनुमानित लागत रू.6 करोड एवं अमानत राशि रू. 30 लाख व टेण्डर डाक्यूमेंट की लागत रू.20 हजार है। निविदा प्रपत्र 15 जनवरी से 04 फरवरी तक क्रय किये जा सकेंगे तथा 22 जनवरी से 04 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक निविदा जमा/प्रस्तुत की जा सकेगी। 05 फरवरी को दोपहर 01:30 बजे निविदाएं खोली जावेगी।
0 Comments