एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु 23 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी
छात्र-छात्राओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित
उज्जैन (रोशन पंकज) - आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 के लिये 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र प्रदेश के समस्त जिला विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित विद्यालय, विशिष्ट संस्थाएं रहेगी। आवेदन की प्रक्रिया कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर एवं विभागीय वेब साइट www.tribal.mp.gov.in के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6टी एवं 9वी में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा।
आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। विशिष्ट विद्यालयों के सूची एवं विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण उल्लेखित वेब साइट पर देखी जा सकती है। परीक्षा प्रवेश-पत्र 2 फरवरी से परीक्षा तिथि तक विभागीय वेब साइट से ही डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं से 9 जनवरी से आवेदन-पत्र प्राप्त करना प्रारम्भ हो गये हैं। ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरे जाने की अन्तिम तिथि 29 जनवरी है।
Tags
dhar-nimad