लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे 24 जनवरी को नागदा आयेंगे | Lok swasthy yantriki mantri shri panse 24 january ko nagda

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे 24 जनवरी को नागदा आयेंगे
​​
उज्जैन (रोशन पंकज) - प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 24 जनवरी को उज्जैन जिले के नागदा भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री सुखदेव पांसे 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर एक बजे नागदा पहुंचेंगे। वे यहां मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित नागदा ग्रामीण जलप्रदाय योजना का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के पश्चात मंत्री श्री पांसे भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post