समाजसेवी अनिल आर्य ने परिचय सम्मेलन में करवाया 15 हज़ार से अधिक लोगों को भोजन | Samajsevi anil aarya ne parichay sammelan main karwaya 15 hazar

समाजसेवी अनिल आर्य ने परिचय सम्मेलन में करवाया 15 हज़ार से अधिक लोगों को भोजन

समाजसेवी अनिल आर्य ने परिचय सम्मेलन में करवाया 15 हज़ार से अधिक लोगों को भोजन

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के बालाजी गार्डन में मांझी कहार समाज का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न हुआ वहां पर 1180 प्रविष्टियां परिचय सम्मेलन में शामिल हुई मंच से सभी ने अपना परिचय दिया इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के जिलों के समाज जन मौजूद थे समाजसेवी अनिल आर्य की ओर से सभी को निशुल्क भोजन करवाया गया तथा आर्य की ओर से माजी कहार समाज इंदौर को 50 हजार नकदी भी दिए गए वहां पर प्रदेश कांग्रेस के सदाशिव भावरिया भी आयोजन में शामिल हुए बड़ी संख्या में समाज जन का यह ऐतिहासिक सम्मेलन धामनोद में  अपनी एक मिसाल छोड़ गया धामनोद नगर के भी माजी कहार समाज के लोग व्यवस्थाओं में जुटे थे करीब 15000 से भी अधिक लोग इस आयोजन में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post