वायरल हो रहा है अपना एम.पी.11 है वीडियो
धार - धार के युवाओं ने धार को विश्व मानचित्र पर लोकप्रिय करने के लिए एक गीतों भरा वीडियो निर्माण किया है यह शानदार वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है इस गाने को अब तक हजारों लोग देख चुके है इस वीडियो को अनेक लोग शोश्यल मिडिया पर भी वायरल कर रहे है धार नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों , पर्यटन स्थलों एवं खानपान के केन्द्रों पर फिल्माया गया है इसके गायक राहुल पाटीदार जो कि धार शहर कि प्रसिद्ध नृत्यम डांस एकेडमी के संचालक ने अपनी विशेष कार्यशैली में धार एम. पी 11 नामक इस वीडियो को आवाज दी है इस वीडियो के पटकथा लेखक विजय गोस्वामी है यह पूरा वीडियो एडिटर एवं वीडियो ग्रफाव जय पाटीदार ने अपनी मेहनत से सम्पादित किया है| टीम द्वारा इस वीडियो को धार के स्वच्छता अभियान में शामिल कर लोगो को सफाई का संदेश भी देते नजर आ रही है| इस गाने के पूर्व में राहुल पाटीदार द्वारा गाया गया एक संगीत म्हारी नखराली धार है भी इसी तरह वायरल हुआ था और उसे भी धार सहित अन्य जिलो एवं प्रदेश में पसंद किया गया था जिससे प्रेरित होकर टीम का पुनः अपना एम.पी. 11 है वीडियो एक बार फिर लोकप्रियता बटोर रहा है| यह वीडियो को आप यूट्यूब चेनल Rahul Patidar Dance Choreographer पर देख कर लाइक कर सकते है या लिंक पर क्लिक करे https://youtu.be/rTaXBBo6Z9Y व लाइक करे |