यहाँ दो लाख करोड़ का कर्ज थोप कर गई भाजपा सरकार - गृह मंत्री बाला बच्चन | Yaha 2 lakh crore ka karz thop kr gai bhajpa sarkar

यहाँ दो लाख करोड़ का कर्ज थोप कर गई भाजपा सरकार - गृह मंत्री बाला बच्चन

कानून हाथ में लेने वालों को बख्शेंगे नहीं - गृहमंत्री बाला बच्चन

यहाँ दो लाख करोड़ का कर्ज थोप कर गई भाजपा सरकार - गृह मंत्री बाला बच्चन

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी पहुंचे प्रदेश शासन के गृहमंत्री बाला बच्चन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि भाजपा सरकार पुरा खजाना खली कर के गई हैं वहा तक तो ठीक उल्टा दो लाख करोड़ का कर्ज थोप कर गई है। इस कारण हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों के कर्ज को चार भाग में माफ करते हुए पहले 50 हजार का कर्ज माफ किया है। अब एक लाख का कर्ज माफ करनेें की तैयारी चल रही है।आने वाले समय में दो लाख तक का कर्ज माफ होगा।किसानों को खेती का बिजली बिल  पहले 1400 रूपये देना पड़ता था उसे आधा किया है। घरेलु बिजली बिल 100 युनीट का 100 रूपये, पेंशन 300 से बड़ा कर 600 करदी।कन्यादान योजना में 51 हजार केस दिये जारहे है। आदिवासी गावॅ के लिए पच्चीस पच्चीस हजार बर्तन खरीदी के लिए दिए जारहे है। 50 किलो अनाज देने जैसी कई योजना को मुर्तरूप दिया है। दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाता है। उसके बाद भी अगर घटना घटती है। तो उसका पर्दाफाश भी जल्दी से किया जाता है। साथ ही फास्ट कोर्ट चलाकर आरोपी को फांसी का सजा देकर पिड़ित परिवार को राहत दी जाती है। महु की घटना में आरोपी को पकड़ के सात दिन में चालान पेश किया गया व एक माह में न्याय मिलने की संभवना है। पिछली सरकार की तुलना में अपराधों में बहुत कुछ गिरावट आई है। गुंडों पर कार्रवाई के बारे में बोला कि कानून अपने हाथ में ना ले वह चाहे जितना बड़ा आदमी हो वह यह ना समझे की मेरा कुछ भी नही हो सकता  गुण्डों को यही मैसेज है कि गुण्डागिर्दी बंद करे। गुण्डों को ठीकाने का काम हमारी सरकार तेजी से कर रही है साथ ही इस में और कसावट लाऐगें। हमारे कमलनाथ जी का कहना हैं कि सुरक्षीत व स्वच्छ प्रदेश बने। गंधवानी टांडा व बाग में अन्य थानों की तुलना में स्टाफॅ कम है। इसके लिए एसपी से कहकर स्टाफॅ बड़वाता हु। साथ ही गंधवानी थाने को नया वाहन देने की घोषणा करता हु।  

अखण्ड ज्योत की पुर्णाहुति।

प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन की मुॅह बोली बहन श्रीमति हिरामंणी अनिल शर्मा ने अपने भाई बाला बच्चन के लिए 3 दिसम्बर 2018 को गंधवानी खेड़ापति हनुमान मंदिर पर मान ली थी कि अगर मेरे भाई विधानसभा का चुनाव जीतकर एक बार फिर मंत्री बने इस के लिए अखण्ड ज्योत जलाती हु व उन्ही के करकमलों से पुर्णाहुति करवाऐगें। उसी सिलसिले में श्री बच्चन गंधवानी अल्प समय के लिए अनिल शार्मा के निवास पर आये वहाॅ से गड़ी मोहल्ले में खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुचे।जहाॅ पर पं. अनिल पाण्डेय ने हनुमानजी का पूजन विधीविधान से करवाया साथ ही 370 दिन से जल रही अखण्ड ज्योत की पूजा अर्चना कर पुर्णाहुति की गई।श्री बच्चन ने हनुमानजी से यही कामना करी कि प्रदेश सुरक्षीत सम्मपन्न स्वच्छ बने। इस अवसर पर ग्रह मंत्री जी के साथ स्वतंत्र जोशी राम खंडेलवाल सतपाल बरनाला नेपाल मंडलोई सुधीर पांडे डेविड शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post