व्यसन मुक्त भारत यात्रा अंजड आगमन, गायत्री परिवार का रचनात्मक आंदोलन | Vyasan mukt bharat yatra anjad agman

व्यसन मुक्त भारत यात्रा अंजड आगमन, गायत्री परिवार का रचनात्मक आंदोलन


अंजड (शकील मंसूरी) - व्यसन मुक्त अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एंव पण्डित श्रीराम शर्माजी के शुक्ष्म सरक्षंण में 12 बाई 8 फिट के एलसीडी प्रोजेक्टर व 10 के.वी. जनरेटर से लैस जन जागरण के चार रथ शांतिकुंज हरिद्वार से 10 नवम्बर को पूरे भारत भृमण के लिए निकले है मध्यप्रदेश में यह यात्रा 11 मार्च को सांची में अपना समापन करेगी  शांतिकुंज प्रभारी दीनदयालसुमन रथ के संचालन में अपना समय दान दे रहे है उन्होंने बताया कि देश की युवा पीढ़ी जो व्यसन के जाल में फंसती जा रही है उनको व्यसन के दुष्परिणाम स्क्रीन पर दिखा कर गुटके पाउच बीड़ी सिगरेट से बचाने के प्रयास गायत्री परिवार कर रहा है एक घण्टे की व्यसन के दुष्परिणामो की यह फ़िल्म बहुत कुछ रोचक जानकारी देती है जिससे हम सब अनभिज्ञ है आज हरकी पैड़ी पंचमुखी हनुमान चौक में वीडियो का प्रदर्शन किया जिसमें बहुत से युवाओ ने इसका लाभ लिया रथ की आगवानी में गायत्री परिवार  ट्रस्ट के ड़ॉ एल.एन. वडनेरे,जगदीश एग्रो,माधब पाटीदार,महेंद्र भावसार, जगदीश जे.एम. शोभाराम पाटीदार, अनिल भावसार ड़ॉ सुभाष शर्मा,विजय काग, तुलसीराम यादव,लखन विश्वकर्मा,रामनारायण सोनी,  गोपाल परिव्राजक महिला मंडल की कमलकांता चौहान, एव सभी परिजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन महेंद्र भावसार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post