विद्यार्थियों को न्यायाधीशगणों ने मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों की दी जानकारी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एवं जिला न्यायालय द्वारा संविधान दिवस समारोह अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में 16 दिसंबर, सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा देष के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश किसना अतुलकर एवं अपर जिला न्यायाधीष आरके देवलिया तथा मुख्य जिला न्यायाधीश शैलेष भारती भदकारिया द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों की सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। डॉ. डीपी मीना ने न्यायाधीषगणों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताएं गए मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यां को उन्हें अपने दैनिक जीवन में अमल में करने हेतु आव्हान किया। अंत में विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद ने समस्त सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहर नवोदय विद्यालय-1 के समस्त षिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
jhabua