हरी आजीविका मिशन अंतर्गत नपा मे आजीविका मेला का आयोजन | Hari ajivika mission antargat np main ajivika mela

हरी आजीविका मिशन अंतर्गत नपा मे आजीविका मेला का आयोजन

स्वरोजगार के लिए महिलाओं को बांटे 81 लाख रूपये के स्वीकृति एवं वितरण-पत्र

हरी आजीविका मिशन अंतर्गत नपा मे आजीविका मेला का आयोजन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगरपालिका प्रांगण मे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगरपालिका परिषद् मे आजीविका मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धनसिंह से हितग्राहियों को सीधा प्रसारण द्वारा संबोधन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद् संतोष (मकु) परवाल, विषेष अतिथि अपर कलेक्टर सुरेषचंद्र वर्मा एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर उपस्थित थे। आजीविका मेले मे नपा अध्यक्ष श्रीमति पटेल, नपा उपाध्यक्ष श्री परवाल एवं अपर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा संबांधित किया गया एवं हितग्राहियों राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को नव-व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दी। सिटी मैनेजर रामस्वरूप साहु द्वारा हितग्राहियों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के महत्व, आवश्यकता एवं मिशन के घटकों की जानकारी दी गई। आजीविका मेला अंतर्गत नगरपालिका मे आज दिनांक से चार ट्रेड के अंतर्गत 120 प्रषिक्षणार्थीयों का कौषल प्रषिक्षण परम इंफो सोसायटी आॅफ इनफोरमेषन एण्ड टेकनोलोजी सर्विसेज द्वारा प्रारंभ किया गया। कौषल प्रषिक्षण सेल्फ इमप्लोईड टेलर, फिल्ड टेकनिषयन कम्प्यूटिंग एण्ड फेरिफेरलर्स, एंग्रीविंग आर्टिषियन, ड्रिस्ट्रीब्यूषन लाईन मेन मे 120 प्रषिक्षणार्थीयो का इन ट्रेड मे प्रषिक्षण प्रारंभ होगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविक मिषन के 02 स्वयं सहायता समूहों को 20,000 रूपये की आवर्ती निधि राषि एवं 15 स्वयं सहायता समूहों को बैंक के माध्यम से बैंक लिंकेज (केष क्रेडिट लिमिट) 8,70,000 रूपये का ऋण वितरण किया गया। स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 72,10,000 रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। 7 स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। आंतरिक सीआरपी कुमारी अनिता अजनार को स्वयं सहायता समूह गठन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। पथ विक्रेताओं को पहचान कार्ड भी वितरण किए गए। स्वागत भाषण मुख्य नपा अधिकारी संतोष चोहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर नपा के अधिकारी-कर्मचारी सुरेशचंद्र देवड़ा, सुनिल कापड़िया, अरविंद यादव, सामुदायिक संगठक सुनिता बघेल एवं अन्य कर्मचारी व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं हितग्राही बडी संख्या मे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वर्मा ने किया एवं आभार सिटी मैनेजर श्री साहु ने माना। 

Post a Comment

Previous Post Next Post