विधायक पटेल ने की घोषणा, वालपुर में शीघ्र शुरु होगा कन्या हाईस्कूल
मॉडल कन्या मावि के नए भवन का किया लोकार्पण
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वालपुर क्षेत्र में बालिकाओं की शैक्षणिक आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र की कन्या हाई स्कूल शुरु करवाएंगे। जिससे बालिकाओं को लंबी दूरी कर अन्य स्थानों पर अध्ययन के लिए नहीं जाना पडे। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय वालपुर के नए भवन का लोकार्पण करते हुए कही। ये भवन 17 लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उन्होने कहा कि बच्चों को अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, जीवन में पढाई का बहुत महत्व है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीकों के गेम्स व प्लेटफार्म पर बच्चे ज्यादा समय बीता रहे है जो कि उनके भविष्य को प्रभावित कर रहा है। बच्चो का भविष्य पढाई में है। गुरुजन बच्चो को बेहतर परिणाम दिलाने के लिए मेहनत कर रहे है। स्कूलों में जो भी समस्याएं हो तो बच्चे अपने अध्यापक व प्राचार्य को जरुरु बताएं। उन्होने कहा कि मेहनत करके ही अच्छे पद पर पहुंचा जा सकता है। इस दौरान बालिकाओं ने विधायक पटेल से स्कूल में पेयजल के लिए आरओ देने की मांग रखी। जिस पर विधायक पटेल ने शीघ्र की स्कूल में आरओ उपलब्ध करवाने की बात कही और बालिकाओं से सवाल जवाब भी किए। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो का माला व शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम को सरपंच जयपाल खरत, बीआरसी भंगूसिंह तोमर, जनपद सीईओ आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता पप्पू पटेल, साबिर बाबा, जितेंद्र देवडा, सोनू वर्मा, शाहबाज खान सहित स्कूल स्टॉफ, पालक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Tags
jhabua