अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश को निरस्त करने की शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने उठाई मांग, सोपा ज्ञापन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - षिक्षा विभाग द्वारा मुख्यतः रीवा, सतना, सिंगरोली एवं अन्य जिले के 16 षिक्षकों को 20-50 फार्मूले के अन्तर्गत अनिवारर्य सेवानिवृत्त दे दी गई है, जो कि सर्वधा अनुचित है। षिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेष के 16 षिक्षकों को बरखास्त करने के विरोध में और उन्हें बहाल करने की मांग को लेकर मंख्यमंत्री के नाम जिलाधीष को एसडीएम श्री पाण्डे के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में प्रदेष स्तरीय मांगो के साथ-साथ जिला स्तरीय मांगो को भी शामिल किया गया। ज्ञापन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेष आर. वाघेला ने किया। इस अवसर पर ट्राईबल वेल फेयर षिक्षक एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिवैदी, दृष्टिहींन षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतनसिंह डावर, समग्र षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मदनमोहन जाटव, उच्च माध्यमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिति डावर, जिला सचिव लालसिंह डावर, शरद क्षिरसागर, गुलसिंह सोलंकी, इन्दरसिंह मण्डलोई, हमिदा खांन, बसन्ती चोहान, केरमसिंह जमरा, थानसिंह डिमच, वेंकेट मूर्ती, निलम गेहलोगत, गायत्री वाधेला, स्वरूप डुडवे, पुलीन भट्ट, शौहबतसिंह मिनावा संहित बड़ी संख्या में षिक्षकगण उपस्थित थे।
Tags
jhabua