विधायक की चौपाल खुली धूप में | Vidhayak ki chopal khuli dhoop main

विधायक की चौपाल खुली धूप में

विधायक की चौपाल खुली धूप में

धामनोद (मुकेश सोडानी) - उत्तरी भारत में बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया सभी दूर लोग अलाव जलाकर बैठे दिखाई दिए वहीं धरमपुरी विधायक पाची लालमेड़ा भी अधिक ठंड के चलते घर के बाहर चौपाल में धूप में बैठे हुए दिखाई दिए गौरतलब है कि धरमपुरी विधायक पाची लालमेड़ा  के यहां समर्थक और अन्य जरूतमंद लोग  सुबह पहुंचते हैं आमतौर पर वह घर के अंदर ही आगंतुकों को बैठाते है लेकिन शनिवार के दिन विधायक की चौपाल खुले में थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post