विधायक की चौपाल खुली धूप में
धामनोद (मुकेश सोडानी) - उत्तरी भारत में बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया सभी दूर लोग अलाव जलाकर बैठे दिखाई दिए वहीं धरमपुरी विधायक पाची लालमेड़ा भी अधिक ठंड के चलते घर के बाहर चौपाल में धूप में बैठे हुए दिखाई दिए गौरतलब है कि धरमपुरी विधायक पाची लालमेड़ा के यहां समर्थक और अन्य जरूतमंद लोग सुबह पहुंचते हैं आमतौर पर वह घर के अंदर ही आगंतुकों को बैठाते है लेकिन शनिवार के दिन विधायक की चौपाल खुले में थी।
Tags
dhar-nimad