कबड्डी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विधायक मेड़ा की ओर से | Kabaddi spardha main pratham puraskar vidhayak meda ki or se

कबड्डी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विधायक मेड़ा की ओर से 

कबड्डी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विधायक मेड़ा की ओर से

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महारुद्र ग्रुप बिखरोंन के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  किया जा रहा है यह कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जारी है जिसमें आसपास के विभिन्न खेल प्रेमी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं प्रथम पुरस्कार धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा की ओर से रखा गया है गौरतलब है कि ग्राम  बिखरोंन में प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेते हैं जानकारी देते हुए हिमांशु पाटीदार राहुल पाटीदार श्याम पाटीदार सूरज नरेंद्र आदि ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता खेल का जीवंत अंग है राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत वर्ष में खेलों की महत्ता को यह खेल दर्शाता है इसलिए निरंतर ग्राम में प्रतिवर्ष कबड्डी का आयोजन किया  जाता है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा धरमपुरी विधायक मेडा रविवार खिलाड़ियों से रूबरू होंगे तथा उन्हें प्रथम पुरस्कार सोपेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post