स्व श्री शंकर मिश्रा की पुण्यतिथि पर प्रदान किया शव फ्रीजर
जबलपुर (संतोष जैन) - पार्षद नगर निगम जबलपुर और उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती मंजुला द्वारका मिश्रा जी द्वारा नगर निगम जबलपुर को एक शव फ्रीज़र अपने ससुर स्व श्री शंकर मिश्रा जी की पुण्यतिथि पर प्रदान किया गया।
पूर्व में भी श्रीमती मंजुला द्वारका मिश्रा जी ने मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री तरुण भानोट जी को सिक्को से तोलकर वजन के बराबर की राशि 1लाख 91 हज़ार की राशि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये प्रदान की थी इस अवसर पर जबलपुर महापौर श्रीमती स्वाति सदानंद गोडबोले ओर नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सोनकर जी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur