विधायक कांतिलाल भूरिया, आयोजक डॉ. विक्रांत भूरिया एवं कोटिल्य एकेडमी के एमडी सिद्धांत जोशी ने किया शुभारंभ
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - लाडकी देवी भूरिया पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के मोजीपाड़ा में वरदान सुपर-100 (एमपी पीएससी-2020) की प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क विषेष कोचिंग क्लासेस (कक्षाओं) का शुभारंभ 5 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर 2 बजे किया गया। इस कोचिंग क्लासेस में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के 100 छात्र-छात्राएं कोचिंग प्राप्त करेंगे, जिनका चयन पूर्व में आधारित परीक्षा के आधार पर हुआ है। प्रशिक्षण कोटिल्य एकेडमी इंदौर के ख्यातनाम शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। कोचिंग का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगा। कोचिंग क्लासेस का फीता काटकर शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरदान सुपर-100 के सूत्रधार डॉ. विक्रांत भूरिया, कोटिल्य एकेडमी इंदौर के एमडी सिद्धांत जोषी आदि द्वारा गरिमामय रूप से किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया, उनकी धर्मपत्नि लाड़की देवी भूरिया पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती कल्पना भूरिया, वरदान-100 के आयोजक एवं जिला युकां अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया एवं उनकी धर्मपत्नि वरदान हास्पिटल की प्रमुख डॉ. शीना भूरिया, एसडीएम झाबुआ डॉ. अभय खराड़ी, कोटिल्य एकेडमी इंदौर के एमडी सिद्धांत जोषी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, मनोहरलाल भंडारी, रमेष डोषी उपस्थित थे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर वरदान सुपर-100 के आयोजक डॉ. विक्रांत भूरिया ने उपस्थित वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी आदि का पुष्प गुच्छ भेंटकर भावभरा स्वागत किया।
प्रतियोगी परीक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त कर उच्च पदों पर हो आसीन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि एमपी पीएससी-2020 की प्रतियोगी परीक्षा हेतु जिले के जो छात्र-छात्राएं चयनित हुए है, मुझे ऐसी आषा है कि निष्चित ही वह आगे चलकर कई उच्च पदों पर आसीन होंगे। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर एवं मन लगाकर कर एक अच्छे मुकाम को हासिल करेंगे। आज जीवन में सदैव अच्छे कार्य करते रहना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में मेरे पुत्र डॉ. विक्रांत भूरिया ने छात्र-छात्राओं के लिए निःषुल्क कोचिंग क्लासेस आरंभ कर उनके भविष्य निर्माण के लिए एक नीव रखी है। एक छोटा सा पौधा बोया है, वह आने वाले समय में वट वृक्ष बनेगा, ऐसा मेरा मानना है।
प्रतिस्पर्धा के दौर में करना होगी कड़ी मेहनत
वरदान सुपर-100 के सूत्रधार डॉ. विक्रांत भूरिया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आपको यहां कोचिंग क्लासेस में मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना है। कोचिंग क्लासेस का जो समय निर्धारित किया गया है, निर्धारित समय पर आकर पूरी लगनता के साथ तैयारी करना आवष्यक है, चूंकि आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत तेजी से बढ़ रहीं है, ऐसे में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में जितने अधिक अंक ला सकेंगे और जितनी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ेंगे, तो ही आपको सफलता मिलेगी।
राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को शिक्षित होना आवष्यक
एसडीएम डॉ. अभय खराड़ी ने कहा कि आलीराजपुर की तरह झाबुआ में भी डॉ. विक्रांत भूरिया के सौजन्य से यहां प्रतियोगी परीक्षा की क्लासेस आरंभ की गई है। आज के समय में षिक्षा से ही गरीबी मिटाई जा सकती है एवं अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी को षिक्षित होना अत्यंत आवष्यक है। लाडकी देवी भूरिया पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी कल्पना भूरिया ने कहा कि ट्रस्ट प्रतियोगी परीक्षा की व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग प्रदान करेगा। जो छात्र-छात्राएं इस कोचिंग क्लासेस के लिए चयनित हुई है, वह मन लगाकर पढ़ाई करे और आगे चलकर देष का भविष्य बनाने में सार्थक भूमिका का निर्वहन करे।
मन लगाकर करे एमपी पीएससी-2020 की तैयारी
कोटिल्य एकेडमी इंदौर के एमडी (मेनेजिंग डायरेक्टर) सिद्धांत जोषी ने कहा कि आप छात्र-छात्राएं एक अच्छी सोच के साथ यहां अध्ययन कार्य करे, आपके लिए ही यह कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की है। जिसमें ब्रांच हेड राजेष कृष्णन के मार्गदर्षन में एडमिन निलेश तिवारी, शिक्षक कुलदीपसिंह, अभिषेक तंवर, रवि सोलंकी, विवेक मिश्रा एवं सुरेन्द्र हरवाल आदि आपको एमपी पीएससी-2020 की तैयारी करवाएंगे। आप मन लगकर इस परीक्षा की तैयारी करे। सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. केके त्रिवेदी ने कहा कि आज शिक्षा का क्षेत्र देषभर में वृहद पैमाने पर फैला हुआ है। आपका यहां अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होगा। पहले झाबुआ में इस तरह की प्रशिक्षण संस्था की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब भूरिया परिवार के सहयोग से आप छात्र-छात्राओं के लिए अपने शहर में ही कोचिंग क्लासेंस स्थापित की गई। यह झाबुआ का सौभाग्य है और आप इसका भरपूर लाभ ले।
अतिथियों ने देखी कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था
कार्यक्रम का संचालन कोटिल्य एकेडमी इंदौर के कुलदीपसिंह ने किया एवं अंत में आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने माना। कोचिंग क्लासेस का अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ बाद अंदर प्रवेष कर कोचिंग क्लासेंस की व्यवस्थाएं भी देखी, जिसे देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), नीमा समाज से जितेन्द्र शाह, अभिभाषक नरेश डोशी सहित अन्य गणमान्य नागरिकजन उपस्थित थे। शुभारंभ बाद सभी छात्र-छात्राओं के लिए सेमिनार भी रखा गया एवं उनसे रजिस्ट्रेषन फार्म भरवाएं गए।
Tags
jhabua