मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार विशेष शिविर का आयोजन किया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद प्रांगण में सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश से जिलाप्रशासन के द्वारा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्य्क्ष श्रीमती सन्तोष शेखरचन्द पाटनी पार्षद, राकेश पाटीदार के द्वारा किया गया समाजिक न्याय विभाग के द्वारा अंजड़ एव समीपस्थ गांवो के सेकड़ो दिव्यांग जन शिविर में पहुचे कुल 80 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन कराकर शिविर का लाभ लिया बड़वानी से आये डाक्टरो की टीम के प्रमुख डॉ नितिन पटेल आर्थो पेडिक, डॉ जे सी मालवीय, डॉ बलराम नरगावे, डॉ जोयती बघेल, उपस्थित रहे जिन्होंने जांच कर 20 दिव्यांग जनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया, इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग से देवेंद्र पण्डित एव जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रभारी मणीराम नायडू, विशेष शिक्षक विकास श्रीवासपत, दीपेंद्र पटेल, नीता दुबे, आशा पटेल, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार सीएमओ अमरदास सेनानी ने माना।
Tags
badwani