विधायक भूरिया ने साढ़े ग्यारह लाख की लागत से बनने वाले दो रोड का किया भूमिपूजन
कल्यानपुरा (अली असगर कल्याणपुरावाला) - विकास में कोई कमी नही आने देंगे लगातार कई वर्षों से खराब हो चुकी सड़क जहां चलना भी दूभर था जिसको लेकर कल्यानपुरा नगर के वार्ड नम्बर 16 ओर 17 के रहवासी रोड की मांग कर रहे थे जिनकी मांग विधायक महोदय ने सुनी और चुनाव में घोषणा की थी कि आप कॉंग्रेस पार्टी का साथ दीजिए हम आपके वार्ड का रोड जरूर बनवाएंगे चुनाव जीतने के बाद ही विधायक निर्वाचित हुए कांतिलाल भूरिया ने रोड बनाने को घोषणा की एवं आज इस रोड का भुमिपुजन विधिविधान से किया और कहा कि कल्यानपुरा छेत्र में विकास की कोई भी कमी नही आएगी हमारी सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है जहां विकास करना ही एक मात्र लक्ष्य है
भूरिया जी के नेतृत्व में लगातार छेत्र बहेगी विकास की गंगा -चौहान
युवा नेता उमेश चौहान ने कहा कि आप ने हमे जो आशीर्वाद मतदान के रूप में चुनाव में दिया है हम उसके आभारी है और आज इसी का परिणाम है कि यहां विकास की गंगा बह रही है जो निरन्तर जारी रहेगी
इस दौरान वरिष्ठ नेता मानसिंग मेड़ा कल्यानपुरा सरपँच शंकर हटिला मकना निनाना शांतु मावी राकेश घोड़ावत ललित शर्मा राजेश चौहान विक्रम बुंदेला भूपेंद्र राठौर बलराज राठौर सहित वार्ड की जनता उपस्थित थी।
Tags
jhabua

