झिरी बगास्या मे तृतीय वर्ष मवेशी मेले का 16 दिसंबर को होगा भव्य शुभारंभ
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के रामा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरी बगास्या में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य मवेशी मेले का शुभारंभ 16 दिसंबर 2019 को होगा जिसमें आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी मेले में झूले चकरी, मौत का कुआं, खेल खिलौने, श्रंगार ,जलेबी, पोहा, गराडू ,टॉकीज जैसे कई दुकाने लगेगी जोकि आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके साथ ही आयोजक समिति ने अपील की है कि जिस किसी दुकानदार को भी मेले में अपनी दुकान लगाना है वह आयोजक समिति से झिरी पहुंचकर संपर्क करें । साथ ही अपील की है कि उक्त मेले में अधिक से अधिक तादाद में पधार कर बाबा देव मंदिर में विराजमान श्री बगास्या बाबा देव के दर्शन वंदन कर मेले का लुफ्त उठावे। उक्त मेला 16 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर 2019 को संपन्न होगा। सम्पर्क नम्बर 9098803393,9754610788 पर सम्पर्क करे ।
Tags
jhabua
