उमरानाला में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन | Umranala main anubhuti karyakram ka hua ayojan

उमरानाला में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा अंतर्गत उमरानाला परिक्षेत्र में रविवार को अनूभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उमरानाला, सिललेवानी, तंसरामाल, घोघरी स्कूलो के कक्षा 6 वी से 12 वी तक कुल 120 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया.उन्हें उमरानाला के वनो का भ्रमण करायख गया.उमरानाला में वन्य प्राणी के संकेत,मकड़ी जाल,वन्यप्राणियों का महत्व,दीमक का रहवास,मृदा संरक्षण, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का नाम आदि विषयों पर मास्टर्स ट्रेनर्स एंव वन अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. इसके बाद देवगढ किले का भी भ्रमण करवाया गया.तपश्चात प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.इसमें सफल प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया.साथ ही अनुभूति में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को पेन,कैप,वन एंव वन्यप्राणियों से सबंधित पुस्तिका प्रदान की गई.इस अवसर मुख्य अतिथि सौंसर विधायक विजय चौरे ने वनो के संरक्षण को लेकर विभिन्न जानकारी उन्होंने विस्तार से बच्चो को दी गई. 

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेठी मोहखेड प्रवक्ता फैयाज खान,किशोर डोंगरे,जनपद सदस्य द्वारका घटकड़े,अर्जुन पटेल,सरपंंच शैलेंद्र धारे,देवकरण पटेल,महमूद खान,मनोज पवार,आनंदराव खापरे,एसडीओ बीआर सिरसाम, रेंजर सुरेंद्र राजपूत, डिप्टीरेंजर आईएन पांडे,अरूण ठाकरे समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post